IPL 2021: Chennai Super Kings team analysis, CSK Favourites to lift ipl 4th time | वनइंडिया हिंदी

2021-04-01 109




Three times IPL Champions, Chennai Super Kings (CSK) is one of the most popular teams of the tournament. Led by the most successful Indian captain MS Dhoni, CSK has reached the playoffs in all the IPL seasons, except the 2016 & 2017 seasons due to suspension & IPL 2020 - their most forgetful season. IPL 2020 was CSK’s worst season, won just 6 and lost 8 matches. Finished 7th in the league standigs.



चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आईपीएल की दूसरी सफल टीम है। उसने तीन बार खिताब अपने नाम किए हैं। महेंद्र सिंह धोनी की टीम पिछले सीजन में प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी थी। इस बार टीम की नजर सिर्फ प्लेऑफ में जगह बनाने पर ही नहीं बल्कि खिताब जीतने पर है। कप्तान धोनी का ये आखिरी आईपीएल हो सकता है। वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संन्यास ले चुके हैं और उनकी उम्र 39 साल हो चुकी है। हालांकि, टीम की कमजोरी उसके चैंपियन बनने के सपने को तोड़ सकती है।


#IPL2021 #ChennaiSuperKings #TeamPreview